प्यार में पगलाये सास-दामाद ने पुलिस को दे दिया फिर चकमा, बदल लिया ठिकाना, दामाद ने ससुर को धमकाया, मेरी वाली को फोन किया तो…

The mother-in-law and son-in-law, madly in love, cheated the police, changed their address, the son-in-law threatened the father-in-law, when he called my wife...

Saas-Damad : दामाद संग भागी सास पूरे देश में चर्चा बन गयी है। बेटी की शादी के 9 दिन पहले अपने दामाद संग भागी सास की तलाश पुलिस कर रही है, लेकिन वो बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली थी, कि दोनों उत्तराखंड में छुपे हैं, लेकिन जब पुलिस की टीम पहुंची, तो दोनों पहले ही वहां से गायब हो गये।

 

पुलिस का कहना है कि दोनों ने अपना कहीं नया ठिकाना बना लिया है। दरअसल दामाद के खिलाफ उसके होने वाले ससुर ने केस दर्ज कराया है। हालांकि दामाद ने उससे पहले अपने ससुर को धमकी दी थी, कि 20 साल रह लिये अनीता के साथ, अब उसे भूल जाओ, वो अब मेरी है, दोबारा फोन मत करना।

 

हालांकि सास का परिवार पहले ही कह चुका है कि उसे अब अनीता से कोई मतलब नहीं रह गया है, लेकिन वो चाहता है कि जो पैसे और गहने लेकर वो फरार हुई है, वो उसे लौट दे। ससुर का कहना है कि हमने तो उसी दिन बीवी से रिश्ता तोड़ दिया था, जब वो अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई थी. बस हमारे जेवरात और कैश वापस कर जाएं।

 

बताया जा रहा है कि दामाद कोई 5-6 साल छोटा नहीं है बल्कि पूरे 11 साल अपनी सास से छोटा है।बताया जा रहा है कि दामाद के साथ भागने की पूरी प्लानिंग सास ने ही की थी. वह हर दिन दामाद से 15 घंटे से ज्यादा बात करती थी। इस मामले में अब होने वाले दामाद पर ससुर जितेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज करा दी है।

 

सास अनीता देवी के पति जितेंद्र का कहना है कि अनीता जब भी लौटेगी तो यह जरूर पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। परिजनों ने जो कहानी बतायी, वो काफी हैरान करने वाली है। परिजनों के मुताबिक एक दिन सास ने घरवालों से कहा कि दामाद जी बीमार हैं, मैं जाकर जरा जाकर देख आऊं. घरवालों को कुछ शक नहीं हुआ. सास चली गईं और पूरे 5 दिन वही अकेले उसके साथ रही।

 

पांच दिन बाद जब वो लौटीं, तो दामाद ही उसे छोड़ने आया, लेकिन घर तक नहीं मोहल्ले के बाहर स्थित एक स्कूल के पास ही उसे छोड़कर चला गया। 16 अप्रैल को बारात आनी थी। कार्ड छप चुके थे, रिश्तेदारों को न्योते भेजे जा रहे थे. इस बीच जिस घर में मंगल गीत गाए जाने थे वहां अब सन्नाटा परसा है।

Related Articles