प्रयागराज महाकुंभ में CM धामी ने लगाई सपरिवार डुबकी, मां को अपने हाथों से कराया स्नान, कही ये भावुक बातें
![प्रयागराज महाकुंभ में CM धामी ने लगाई सपरिवार डुबकी, मां को अपने हाथों से कराया स्नान, कही ये भावुक बातें प्रयागराज महाकुंभ में CM धामी ने लगाई सपरिवार डुबकी, मां को अपने हाथों से कराया स्नान, कही ये भावुक बातें](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/1-5.jpg)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ यात्रा पर हैं। सीएम धामी रविवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे, आज सुबह धामी ने पूरे परिवार के साथ गंगा में पवित्र डुबकी लगाई।
आज सुबह उन्होंने गंगा के संगम पर महाकुंभ स्नान किया।
इस बीच एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई जब सीएम धामी प्रयागराज महाकुंभ में अपनी माता जी को भी अपने हाथों से स्नान कराया। जिसमें उनकी पत्नी ने भी सीएम का सहयोग किया। सीएम धामी ने इस पर सोशल मीडिया में लिखा कि आज प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में माता जी को स्नान कराने का सौभाग्य मिला।
यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं। वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लेखित है कि कोई भी जीव माता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता क्योंकि माता ही वह प्रथम स्रोत हैं, जिनसे हमारा अस्तित्व जुड़ा हुआ है।
माता का स्नेह अनंत, उनकी ममता अपरिमेय और उनका आशीर्वाद अक्षुण्ण होता है। इस दिव्य क्षण में अनुभव हुआ कि माँ केवल जन्मदात्री ही नहीं अपितु सजीव तीर्थ हैं जिनकी सेवा और सम्मान से जीवन के समस्त पुण्य फलीभूत होते हैं। यह भावपूर्ण क्षण मेरे लिए सनातन संस्कृति, परंपरा और मातृभक्ति का सजीव स्वरूप बनकर हृदयपटल पर सदैव अंकित रहेगा।
सीएम धामी रविवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां ‘समानता के साथ समरसता’ कार्यक्रम में धामी ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में धामी को साधु संतों ने आशीर्वाद देकर सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड से प्रवाहित हुई यूसीसी की यह गंगा आने वाले समय में पूरे देश में समानता, विकास और सामाजिक न्याय के नए द्वार खोलेगी।
यह कदम ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस बीच धामी प्रयागराज स्थित उत्तराखण्ड मंडपम में आयोजित भजन संध्या में भी शामिल हुए। ‘उत्तराखण्ड मंडपम’ में धामी ने चारों धाम समेत जागेश्वर धाम, श्री गोल्ज्यू देवता व नीब करौरी बाबा की भव्य प्रतिकृतियों का अवलोकन किया। जहां देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लोग उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक महत्व से परिचित हो रहे हैं।