साहिबगंज में भी महासम्मेलन की तैयारी हुई तेज,केबिनेट और 26 जून को लेकर रेलवे जनरल इंस्टीटूट में पहुँचे सभी NPS कर्मी…

साहिबगंज 21.6.2022- पुरानी पेंशन महासम्मेलन के मद्देनजर साहिबगंज में भी महासम्मेलन की तैयारी तेज हो गई है।महासम्मेलन की तैयारी और आज होने वाली महत्वपूर्ण केबिनेट की बैठक पर बिशेष चर्चा के लिए सभी NPS कर्मी रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट में जमा हुए 26 जून में अधिक से अधिक NPS साथी की भागीदारी हो इसके लिए सभी कमिटी की तैयारी का आकलन किया गया।

बैठक के बीच मे हेमन्त सोरेन की कर्मचारी हित मे लिए जाने वाले फैसले ओर भी चर्चा हुई जिसका सभी ने ताली बजाकर समर्थन किया।

जैसे जैसे केबिनेट समय नजदीक आता जा रहा था सभी कर्मचारी उम्मीद एक दूसरे को हसरत भरी निगाहों से पुरानी पेंशन बहाली के प्रस्ताव पास होने का सपना संजोए बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे है।

इंस्पेक्टर के ठिकाने से मिले 4.11 करोड़ : ....बच्चे की मदद से निगरानी टीम ने ढूंढा घूसखोर अफसर का खजाना......छापे के लिए भटका रहे थे अफसरों को, लेकिन तभी...

Related Articles

close