प्रेम प्रसंग मामले में युवती द्वारा नाबालिग युवक पर सिंदूर देने का आरोप निकला झूठा, प्लान के तहत घर बसाने की थी योजना, पंचायत ने युवती को दी सख्त हिदायत

गढ़वा । भवनाथपुर थाना क्षेत्र के पंडरिया पंचायत के चेपली गांव में लगी आम पंचायत में नाबालिग युवक द्वारा नाबालिग युवती को सिंदूर दिए जाने की बात झूठी निकली।पंचायत ने नाबालिग युवती को फटकार लगाते हुए आइंदा ऐसी गलती नही करने की चेतावनी दी।उक्त मामले की तुल पकड़ने के बाद शुक्रवार को चेपली गांव में पंचायत हुई। पंचायत में युवती की बात झूठ निकली।

समाचार के अनुसार पंडरिया पंचायत के सरैया गांव के चेपली टोला में पिछले दस दिनों से नाबालिग युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग व युवक द्वारा युवती को सिंदूर दिए जाने का मामला चर्चा में था।युवक युवती चेपली टोला में ही रहते हैं।


सूत्रों के अनुसार युवती को सिंदूर दिए जाने की बात उसकी मां को गुरुवार को पता चली। युवती ने उक्त युवक के बारे में सिंदूर दिए जाने की बात बताई, जिस पर परिजनों ने यह कहते हुए लड़की को युवक के घर भेजा कि जब सिंदूर दिया है तो उसी के घर जाओ। युवती युवक के घर पहुंची एवं उस घर की बड़ी गोतनी से मुलाकात कर प्रणाम करते हुए घर में अंदर जाने लगी। उसी समय युवक का बड़ा भाई युवती को घर से भगा दिया। जिसके बाद यह समाचार गांव में आग की तरह फैल गई।

शुक्रवार को इस मामले को लेकर पंडरिया पंचायत के मुखिया पति सह भाजपा नेता अनिल कुमार चौबे उर्फ मल्लू चौबे की अध्यक्षता में चेपली गांव मे पंचायत बैठी। पंचायत में युवक-युवती अपने अपने परिजन के साथ उपस्थित हुए। पंचायत में युवती से पूछताछ की गई।युवती ने बताया कि पिछले सोमवार को शिव पहाड़ी गुफा में युवक ने मुझे सिंदूर दिया है। युवती की बात पर पंचायत ने गहन छानबीन की। बता दें कि शिव पहाड़ी गुफा में सोमवार को सावन के महीना के चलते भीड़ लगती है।

पंचायत की छानबीन में युवती की बात निराधार व झूठ साबित हुई।पंचायत में युवक पर युवती को सिंदूर दिए जाने की बात झूठ साबित होने पर पंचायत ने युवक युवती को अपने-अपने घर जाने का फैसला सुनाया। साथ ही युवती को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी दूसरे पर गलत आरोप लगाने का अंजाम बुरा होगा।पंचायत में उप मुखिया फूदन सिंह, वार्ड सदस्य रमेश साह ,भरत साह राधा साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story