आखिरी कैबिनेट में PM मोदी का मंत्रियों को कड़ा निर्देश, ‘सोच-समझकर बोलें मंत्री, राज्यसभा MP भी चुनाव लड़ें तो अच्छा…’ कहा, जीतकर आइए, जल्दी मिलेंगे

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अपने दूसरे कार्यकाल के मंत्रियों के साथ आखिरी बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह का विवादित बयान न दें, जो कि चुनावी माहौल में पार्टी के लिए मुसीबतें बढ़ाने वाला हो। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित सुषमा स्वराज भवन में अपनी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के साथ 11:30 घंटे की मैराथन बैठक की. यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होकर रात 9:30 तक चली।

मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों को करीब 1 घंटे तक संबोधित। इस मामले में सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मंत्रियों को कहा कि वह बोलने में परहेज करें, सोच समझकर बोलें। उन्होंने कहा कि बोलना है तो योजनाओं पर बोलें, विवादित बयानों से बचें। इस दौरान ही पीएम ने डीप फेक की डिजिटल समस्या का भी जिक्र किया।

बता दें कि बीजेपी द्वारा जारी 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 7 ऐसे नाम हैं, जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और मोदी सरकार में मंत्री पद का निर्वहन कर रहे हैं. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना, मनसुख मांडविया गुजरात की पोरबंदर, भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर, राजीव चंद्रशेखर केरल की तिरुवनंतपुरम, सर्बानंद सोनोवाल असम की डिब्रूगढ़, परसोत्तमई रूपला गुजरात की राजकोट और वी मुरलीधरन केरल की अट्टिंगल सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

मोदी ने मंत्रियों से ये भी कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच जाएं और सरकार द्वारा विकास और लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को बताएं।PM मोदी सरकार की नीतियों पर चर्चा करने के लिए समय-समय पर मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं, लेकिन रविवार (3 मार्च) को आयोजित बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग अगले 15 दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

शराब घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, CM सहित उनकी पार्टी का नाम शामिल, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बीजेपी की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम
बीजेपी की पहली लिस्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी वर्तमान सीट गांधीनगर से और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों और तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, सर्बानंद सोनोवाल और बिप्लब कुमार देब के नाम शामिल हैं. कुछ प्रमुख चेहरों सहित विभिन्न राज्यों के 33 मौजूदा सांसदों का टिकट बीजेपी ने इस बार काट दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को क्रमश: सेंट्रेल दिल्ली और चांदनी चौक सीट से टिकट नहीं दिया गया है.

साध्वी प्रज्ञा, बिधूड़ी, हर्षवर्धन, लेखी के टिकट कटे
एक और उल्लेखनीय नाम जिसका टिकट कटा है, वह भोपाल की वर्तमान सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हैं. उनकी जगह आलोक शर्मा को पार्टी ने भोपाल से उतारा है. इसी तरह रमेश बिधूड़ी और परवेश साहिब सिंह वर्मा को क्रमश: दक्षिण दिल्ली और पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट नहीं मिला है. उनकी जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी और कमलजीत सहरावत को बीजेपी ने इन दोनों सीटों से अपना प्रत्याशी बनाया है. पहली सूची की 195 सीटों में से भाजपा ने 2019 के चुनाव में 155 सीटें जीती थीं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए अपने दम पर कम से कम 370 सीटें और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

Related Articles

close