रांची के इस इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को मारी गोली
RANCHI : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में आज दिनदाहड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. मामला नामकुम थान के रामपुर के पास की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर जमीन कारोबारी मधु राय को गोली मारी है.
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नामकुम पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची. और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है.
नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि मधु राय नामक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.