दारोगा की तीन साल में ही उतर गयी वर्दी, किया ऐसा कांड, दर्ज हो गयी FIR, बर्खास्तगी का भी होगा आदेश
The inspector lost his uniform in just three years, he did such a crime that an FIR was registered, and an order for dismissal will also be issued

Police News : कहते हैं ना, “गलत काम का गलत नतीजा” ठीक वैसा ही कुछ हुआ दारोगा घनश्याम जायसवाल के साथ। ASI बनने के लिए घनश्याम ने ऐसा काम किया, कि तीन साल बाद ही FIR UA I/R> मामला यूपी के वाराणसी की है, जहां दारोगा घनश्याम के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल तीन साल पहले 2021 के दिसंबर महीने में यूपी पुलिस भर्ती की तरफ से मिर्जापुर स्थित काशी इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस प्लाटून कमांडन पीएसी की सीधी भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस बीच इस भर्ती को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गयी।
कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू हुई। उधर घनश्याम को सेलेक्शन हो गया और बकायदा उसकी ट्रेनिंग शुरू हो गयी। कोर्ट के आदेश पर फिंगर प्रिंट का मिलान कराया गया। 2023 में फिंगर प्रिंट को जांच के लिए भेजा गया। जांच में पता चला कि फिंगर प्रिंट जो परीक्षा के दौरान दिये गये थे, वो घनश्याम के साथ मैच नहीं कर रहा है।
जिसके बाद घनश्याम जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ और भी अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने फर्जीवाड़ा कर नौकरी पायी। इस मामले में बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।