भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक समन्वय समिति ने उपायुक्त को विद्यालय संचालन अवधि कम करने का किया आग्रह....बताई ये वजह

गिरिडीह । शिक्षक समन्वय समिति गिरिडीह विधायक प्रतिनिधि मंडल जिले में सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय संचालन अवधि 6:30 से 11:30 तक करने के लिए उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि जिले में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है ।इस कारण कई विद्यालयों से छात्र छात्राओं के बीमार होने, नाक से खून बहने एवं बेहोश होने जैसी घटनाओं की सूचना संगठन को लगातार मिल रही है। इसका प्रतिकूल प्रभाव विद्यार्थियों के अध्ययन एवं स्वास्थ्य पर पड़ रहा है जिससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम हो रही है।

मालूम हो कि सरकारी विद्यालयों के लगभग 90% विद्यार्थी 2 से 10 किलोमीटर की दूरी में इस भीषण गर्मी में पैदल ही तय करते हैं ।एमडीएम की व्यवस्था केवल वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के लिए होती है जबकि उच्च विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालयों के बच्चों के लिए यह व्यवस्था नहीं है। खाली पेट रहने के कारण भी बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त स्तर से विद्यालय संचालन की अवधि 6:30 से 11:30 तक या 7:00 से 12:00 तक करने हेतु उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया ।

प्रतिनिधिमंडल में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ सचिव राजेंद्र प्रसाद, झारखंड प्लस टू के ऋषिकेश सिन्हा, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक मुन्ना कुशवाहा, कर्मचारी संगठन संयोजक विकास कुमार सिन्हा, जिला पदाधिकारी अवधेश कुमार, संघ के सुरेंद्र पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ से तेज नारायण महथा , राजेश कुमार सिंह सहित कई साथी मौजूद थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story