नेताजी सुभाष शिक्षा संस्थान के स्काउट एंड गाइड शिविर का शुभारंभ, 7 दिवसीय शिविर के उदघाटन मौके पर कुलसचिव बोले- "स्काउट एंड गाइड हमें हर हालात में आगे बढ़ने की देता है प्रेरणा"

जमशेदपुर। नेताजी सुभाष शिक्षा संस्थान (बीएड विभाग) की ओर से स्काउड एंड गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ है। सात दिवसीय इस शिविर का आयोजन नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। रविवार सुबह 10.30 बजे शिविर का औपचारिक उद्घाटन कुलसचिव नागेंद्र कुमार सिंह ने किया। उदघाटन के अवसर पर राज्य आयोजन आयुक्त एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त आमोद कुमार सिंह के साथ डाक्टर सानू कुमार, डीओसी सुरेंद्र टुडू, गाइट कप्तान सुधा वर्मा, गाइड कप्तान अंजू गोपीनाथ व स्काउट मास्टर दिव्य रंजन विश्वास मौजूद थे।

उद्घाटन कार्यक्रम में अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र कुमार सिंह ने कैडेट को अनुशासन और देशप्रेम की सीख दी। उन्होंने स्काउट और गाइड शिविर के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कामयाबी के लिए अनुशासन और मेहनत दो बुनियादी जरूरतें हैं। स्काउट हममें देशभक्ति की प्रेरणा तो देता है, लेकिन साथ ही हमें अनुशासन और मेहनत की भी सीख देता है। उन्होंने कैडेट से कहा कि स्काउट गाइड का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में देशप्रेम एवं सेवा की भावना जागृत कर हर परिस्थिति में अपने आपको आगे बढ़ते रहने के लिए तैयार करना है। इसलिए छात्र-छात्राओं को बच्चों को ऐसे शिविरों में आवश्यक रूप से भाग लेना चाहिए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त आमोद कुमार सिंह सहित प्राचार्य डॉ. ज्योति प्रकाश स्वैन ने ध्वजारोहण किया. नायक, डॉ. जय प्रकाश सिंह, डॉ. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शक्ति प्रकाश सिंह, पिंकी सिंह एवं श्रीमती परवीन निशा उपस्थित रहीं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story