कोल इंडिया मे कार्यरत ठेका मजदूरों की वेतन में वृद्धि, जानिए अब कितना मिलेगा..

रांची। ठेका मजदूरों के लिए खुशखबरी है।कोल इंडिया ने अपने मजदूरों के वेतन में वृद्धि की है। इससे संबंधित सूचना जारी कर दी गई है। कोल इंडिया और उसकी इकाई में काम करने वाले करीब 89 हजार ठेका मजदूरों के वेतन वृद्धि हुई है। केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र के ठेका मजदूरों के लिए डियरनेस अलाउंस की घोषणा की है जो आने वाले 6 महीने के लिए है। डीए में 39 से 63 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही सीसीएल, बीसीसीएल ईसीएल के ठेका मजदूरों के वेतन वृद्धि हुई है बुधवार को कोयला कंपनियों को इससे संबंधित पत्र मिल गया है।

नई मजदूरी दर 1 अक्टूबर से लागू करने का निर्देश दिया है। यह दर 1 अक्टूबर से मार्च 2023 के लिए जारी की गई है। ठेका कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी डीए जोड़कर प्रतिदिन 1007 व अधिकतम 1122 रुपए मिलेगी। धनबाद में बीसीसीएल में ठेका मजदूरों की संख्या करीब 6110 है। जारी सूचना में श्रेणीवार मजदूरों की वृद्धि की बात कही गई है जो प्रतिदिन के हिसाब से है। ऐसे में अनस्किल्ड श्रेणी के मजूदरों के लिये 787 रुपये मजदूरी और 202 रुपये डीए की राशि यानी कुल 1007 रुपये मिलेंगे। इसी तरह सेमी स्किल्‍ड मजदूरों को 817 रुपये मजदूरी और 228 रुपये डीए के साथ 1045 रुपये मिलेंगे। स्किल्‍ड लेबर्स को 847 रुपये मजदूरी और 237 रुपये डीए के साथ प्रतिदिन 1084 रुपये दिये जायेंगे। जबकि हाई स्किल्‍ड लेबर्स को 877 रुपये मजदूरी और 245 रुपये वीडीए के साथ 1122 रुपये हर दिन मिलेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story