IND-NZ T20 MATCH- मैच देखने आ रहे हैं, बिना जाम में फंसे इन रास्तों से सीधे पहुंचे स्टेडियम, ये है आपके लिए आसान रूट
रांची। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-ट्वेंटी मैच खेला जायेगा। टिकट पूरी तरह से बिक चुकी है। टिकट के लिए जिस तरह से लोगों का क्रेज दिख रहा था, उससे साफ है कि भारतीय टीम को देखने के लिए पूरा स्टेडियम भरा होगा। इशान किशन लोकल ब्वाय काफी क्रेज हैं, ऐसे में ट्रैफिक को लेकर चुनौतियां बढ़ सकती है। इधर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर नये रूट तैयार किये है. वहीं वाहन पार्किंग की भी अलग-अलग जगहों पर व्यवस्था की गयी है।
ये है पार्किंग की नयी व्यवस्था
• जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी व सिमडेगा से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा गोलचक्कर व संत थॉमस स्कूल होते हुए आयेंगे और प्रभात तारा मैदान में पार्क होंगे.
कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लातेहार व चतरा से आनेवाले वाहन रिंग रोड, दलादली नयासराय के रास्ते आयेंगे और तिरिल मोड़ के पास पार्क होंगे.
• वीवीआइपी व वीआइपी पासयुक्त वाहन शहीद मैदान मोड़. मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ गेट के बगल वाले वीआइपी मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे.
• लाल पासयुक्त वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.
• मीडिया पासयुक्त वाहन धुर्वा गोलचक्कर व धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.
सामान्य वाहन पार्किंग
सामान्य वाहन संत थॉमस स्कूल के पास प्रभात तारा मैदान, मियां मार्केट, तीन मुहाना, सखुआ बागान, जवाहर लाल स्टेडियम, धुर्वा गोलचक्कर मैदान व तिरिल मोड़ के पास पार्क होंगे.