IND-PAK Asia Cup: पाकिस्तान पर भारत की 228 रनों की धमाकेदार जीत, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप की जादुई गेंदबाजी, अब कल श्रीलंका से टीम इंडिया की भिड़ंत

कोलंबो। विराट कोहली और केएल राहुल के धमाकेदार शतक के बाद कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी से पाकिस्तान चारों खाने चित हो गयी। भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के एकतरफा मुकाबले में 228 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाये थे। 347 रनों के लक्ष्य के साथ उतरी पाकिस्तानी टीम 128 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान की टीम 8वें विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आगे नहीं उतरी, क्योंकि खिलाड़ी चोटिल थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाये। वहीं रिजर्व डे में बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और केएल राहुल ने आज धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 356 रनों का विशाल स्कोर पर टीम इंडिया को पहुंचा दिया। विराट ने जहां 94 गेंद पर अपनी 122 रनों की पारी खेली, वहीं केएल राहुल ने 106 गेंद पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रनों पर ढेर हो गयी। सबसे ज्यादा फखर जमन ने 27 रन बनाये, वहीं सलमान और इफ्तिखार ने 23-23 रनों की पारी खेली। बाबर सिर्फ 10 रन ही बना गये। भारत की ओर से कुलदीप ने 25 रन देकर 8 ओवर में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं बुमराह, पांडया और शर्दुल ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया। भारत का अब कल मुकाबला श्रीलंका से होगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story