IND-PAK Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ कोहली और राहुल की आतिशी बल्लेबाजी, धमाकेदार शतक के साथ रिकॉर्ड की हुई बारिश
कोलंबो। Asia Cup में भारत ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल के आतिशी शतक की बदौलत भारत ने 356 रनों का पहाड़ खड़ा किया। भारत ने सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाये हैं। इससे पहले एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान बीच मुकाबला बारिश के चलते आज रिजर्व डे में खेला जा रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते 10 सितंबर को भारतीय टीम 24.1 ओवर ही खेल सकी थी. जिसमें 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे. आज टीम ने इसी से आगे खेलना शुरू किया. मैच में राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये केएल राहुल ने आज अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। चोट से उबरकर टीम में शामिल हुए राहुल ने 100 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। अपने 100 रन के दौरान उन्होंने 10 चौके और छक्के मारे थे। केएल राहुल का ये छठा शतक है।
वहीं विराट कोहली ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने अपना शतक 84 गेंद में पूरा किया। अपने 100 रन के दौरान छह चौके और 2 छक्के मारे थे। विराट कोहली का ये 47वां शतक है। इसके साथ ही वो सबसे तेज गति से 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
विराट कोहली और केएल राहुल ने अपने-अपने शतक पूरे किये। राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया. वहीं विराट कोहली ने शाहीन आफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर अपने वनडे इंटरनेशनल का 47वां शतक लगाया। इससे पहले रविवार को भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई थी। रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली।
मैच के दौरान कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। उस वक्त भारत का स्कोर 28.2 ओवरों में दो विकेट पर 165 रन था। यहां के बाद विराट रूके ही नहीं। उन्होंने 13000 रन भी पूरे किये। विराट के अब 47 शतक हैं और और सचिन से सिर्फ 2 शतक पीछे हैं।