IND-PAK World Cup: जीत के लिए हमें चाहिये बस 192 रन, भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के उड़ाये होश
अहमदाबाद। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए 192 रन बनाने हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के लिए टॉस से लेकर पहली तक सब कुछ शुभ रहा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का रोहित शर्मा का फैसला बहुत सही रहा। पूरी पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर ढेर हो गयी। पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी।
हालांकि पहले विकेट लिए इमरान उल हक व अब्दुल्ला शफीक की जोड़ी ने 41 रनों की सधी हुई साझेदारी की। इस स्कोर पर सफीक आउट हो गये। सफीक के आउट होने के बाद 33 रन और जुड़े थे कि इमाम भी आउट हो गये। 73 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली।
दोनों तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। बाबर आजम ने 58 गेंद पर शानदार 50 रन बनाये, वहीं रिजवान 69 गेंद पर 49 बनाकर बुमराह का शिकार बने। बाबर और रिजवान का आउट होना था कि पतझड़ शुरू हो गया। 155 रन पर बाबर आउट हुए थे और फिर देखते ही देखते पूरी पाकिस्तान की टीम ढेर होती चली गयी। पाकिस्तान के चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। 155 रन पर जहां पाकिस्तान के 3 तीन विकेट थे, तो वही190 पर पाकिस्तान टीम के 9 विकेट गिर चुके थे।
दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी की। बुमराह, सिराज कुलदीप यादव, हार्दिक पांडया और रविंद जाडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की। बुमराह, सिराज, पांडया व कुलदीप, व जाडेजा ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।