IND vs AUS ODI : सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत…..
स्पोर्ट्स न्यूज:इस सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पहले मैच में टीम ने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। वहीं, दूसरे मैच में पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई थी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहला वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरे वनडे में टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई थी। ऐसे में तीसरे और आखिरी मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा।
इस सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पहले मैच में टीम ने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। वहीं, दूसरे मैच में पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में तीसरे वनडे में रोहित एंड कंपनी को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। टीम इंडिया को अब तक मिचेल स्टार्क का कोई तोड़ नहीं मिल पाया है। उन्होंने पिछले दोनों वनडे में स्विंग से कहर बरपाया है।
दूसरे वनडे में भारत के गेंदबाज भी मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के सामने बेहद खराब रहे थे। अगर टीम इंडिया हारती है तो मार्च 2019 के बाद अपने घर में यह टीम की पहली सीरीज हार होगी। मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-2 से हराया था। चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार वनडे में आमने-सामने आ चुके हैं। एक मैच भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…
कब है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च यानी बुधवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।