IND Vs PAK Cricket Match: भारत एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा, अब पाकिस्तान से इस दिन होगी टक्कर

कैंडी(श्रीलंका)। भारत और पाकिस्तान के बीच एक और हाई वोल्टेज मैच के लिए तैयार हो जाईये। एशिया कप में 10 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। पिछली बार बारिश की वजह से मैच का मजा अधूरा रह गया था, लेकिन 10 सितंबर को फैंस की ये कसक दूर हो जायेगी। इससे पहले सोमवार को एशिया कप 2023 के लीग मैच में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब सुपर-4 की टीमें तय हो गई हैं। ग्रुप-ए से पाकिस्तान के बाद भारत ने भी क्वालिफाई कर लिया है। भारत ने नेपाल को हराकर सुपर-4 में एंट्री कर ली है। इसी के साथ अब क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला भी देखने को मिलेगा। यह मैच 10 सितंबर को हम्बनटोटा में खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को हम्बनटोटा में ही होगा।

भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया


भारतीय टीम और नेपाल के बीच यह मुकाबला पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला गया। मैच में नेपाल टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए। टीम के लिए आसिफ शेख ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 58 रन बनाए, जबकि सोमपाल कामी ने 48 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली।

बारिश की वजह से 145 का मिला टारगेट
231 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 2.1 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 17 रन ही बना सकी थी कि फिर बारिश के कारण खेल रोक दिया गया, काफी समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ. फिर डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट दिया गया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल भी 62 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story