IND vs PAK: जब भारत-पाकिस्तान मैच के बीच जय श्री राम के मधुर भजन से गूंज उठा स्टेडियम, रह गये सब हैरान, देखिये वीडियो

नयी दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख दुनियाभर के फैंस चौंक गए. जिस वक्त हार्दिक पंड्या और इशान किशन पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे उसी दौरान पल्लेकेले के स्टेडियम में राम सिया राम का नाम गूंजा. घटना 37वें ओवर की पहली गेंद की है जब इशान किशन ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर शानदार चौका लगाया और उसके बाद स्टेडियम में राम सिया राम गाना बजने लगा. बता दें अकसर मैच में बाउंड्री के बाद गाना या कोई म्यूजिक चलाया जाता है और पल्लेकेले में भी ऐसा ही हुआ. डीजे ने फिल्म आदिपुरुष का गाना राम सिया राम प्ले किया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को भी यकीन नहीं आ रहा है कि क्या सच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिया राम का गाना स्टेडियम में प्ले किया जा रहा है। इस बीच मैच को लेकर कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान मैच के बीच जय श्री राम का गाना बजा है। जिसे लेकर अभी सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।

वहीं, बात अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन की करें, तो शीर्षक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से लड़खड़ा गए। बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन उतरे थे। जिसके बाद मैच में बारिश ने खलल डाला। जिसकी वजह से मैच को आधे घंटे के लिए रोक दिया गया। हालांकि, बारिश खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी क्रिज पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन रोहित शर्मा को पाकिस्तानी की तरफ से गेंदबाजी कर रहे शाहीन शाह अफरीदी ने चलता कर दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित को 11 रन पर ही पवेलियन रवाना कर दिया।

इसके बाद ईशान किशन ने अपने बल्ले का जौहर दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। कोई दो मत नहीं उन्होंने रन को विशाल बनाने की दिशा में 82 रनों का विशेष योगदान दिया। जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। उधर, रविंद्र जडेजा ने भी अपने बल्ले से शानदार जौहर दिखाया। इस तरह से टीम इंडिया यह स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story