भारत बना चैंपियनों का चैंपियन: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने रचा इतिहास, हिटमैन रोहित की जबरदस्त पारी पर अय्यर और राहुल ने जमाया रंग
India became the champion of champions: India created history by defeating New Zealand, Iyer and Rahul made a mark on the brilliant innings of Hitman Rohit

ICC Champions Trophy Win: टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदते हुए चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा जमा लिया है। इस जीत के साथ ही भारत के नाम नया रिकार्ड भी दर्ज हो गया है। वो दुनिया की इकलौती टीम बन गयी है, जिसने तीन-तीन बार चैंपियंस ट्राफी जीती है। भारत ने बड़े ही रोमांचक अंदाज आज फाइनल जीता। भारत को 252 रनों का लक्ष्य मिला था।
भारत की ओर से हिटमैन रोहित शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्के से की। अपनी 76 रनों की पारी में उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के लगाये। वहीं शुभमन गिल ने 50 गेंदों पर 31 रनों की सधी हुई पारी खेली। दोनों ओपनिंग विकेट के लए 105 रन जोड़े, लेकिन फिर अगले 17 रन पर भारत के तीन विकेट धड़ाधड़ गिर गये।
विराट कोहली आज सिर्फ 1 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गये, जबकि रोहित कदमताल करते हुए लंबी शॉट मारने के चक्कर में स्टंप हो गये। तीन विकेट 122 रनों पर गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी संभाली। दोनों ने पारी का स्कोर 183 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन तभई श्रेयस अय्यर 48 रन के स्कोर पर आउट हो गये।
अक्षर पटेल बहुत धैर्य के साथ खेल रहे थे, लेकिन वो भी उसके बाद 29 रन पर अपना विकेट लंबी शॉट मारने के चक्कर में दे बैठे। हार्दिक ने एक बार फिर अपना काम बखूबी किया। 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाकर हार्दिक पांडया ने रन रेट को बराबर कर दिया। केएल राहुल ने बहुत ही शानदार पारी खेलते हुए भारत को चार विकेट से जीत दिला दी।
टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पूरे 50 ओवर में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 251 बना सकी। भारत की ओर से वरुण और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिये। वरुण ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिये, जबकि कुलदीप ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिये। शामी और रविंद्र जाडेजा के 1-1 विकेट मिले।
इससे पहले न्यूजीलैंड का टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा रहा, यंग और रचिन रविंद्रन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी, दोनों ने 8 ओवर में 55 रन जोड़े, लेकिन यंग को एलबीडब्ल्यू कराकर वरूण ने ये जोड़ी तोड़ दी।
इस जोड़ी टूटने के बाद भी रविंद्रन का बल्ला चलता रहा। उन्होंने 29 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, हालांकि वो कुलदीप यादव का शिकार बन गये। उसके तुरंत बाद विलियम्सन भी कुलदीप यादव का ही शिकार बने। विलियम्सन और रविंद्रन के आउट होते ही कीवियों की पारी लड़खड़ा गयी।
मिचेल ने अच्छी बैटिंग की, लेकिन वो 63 रन बनाकर आउट हो गये। उनका विकेट शामी ने लिया। फिलिप्स का बल्ला अच्छा चल रहा था, लेकिन वरुण ने उन्हें क्लिन बोल्ड कर दिया। फिलिप्स ने 52 गेंद पर 34 रन बनाये। ब्रेसवेल ने आखिरी वक्त में अच्छी बल्लेबाजी और अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे।