बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास…थामस कप में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराया….

नयी दिल्ली । भारतीय खेल के लिए आज का दिन बेहद खास है। बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार थामस कप का खिताब देश के नाम किया है। टीण इंडिया ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से क्लीन स्वीप कर जीत अपने नाम किया। पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया।

Related Articles