“भारत तुम्हारा देश नहीं है। यह हिंदुओं का देश है", क्लास में शोर करने पर दो मुस्लिम छात्रों को एक टीचर ने पाकिस्तान जाने को कह दिया,जाने क्या है मामला

कर्नाटक । “भारत तुम्हारा देश नहीं है। यह हिंदुओं का देश है। क्लास में शोर करने पर दो मुस्लिम छात्रों को एक टीचर ने पाकिस्तान जाने को कह दिया। इस मामले में अब टीचर पर विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने टीचर का ट्रांसफर कर जांच शुरू कर दी है। मामला कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में सरकारी स्कूल का है।

सरकारी स्कूल में महिला टीचर मंजुला देवी एक कन्नड़ भाषा की शिक्षिका के रूप में पदस्थ है। वो इस स्कूल में 9 वर्षों से अधिक समय से पदस्थ है। छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की कि उन्होंने टीचर ने पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा है। मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल टीचर का तबादला कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

इस मामले में बीईओ पी नागराज ने कहा, "टीचर के छात्रों को ऐसा कुछ कहने का कोई सबूत नहीं है। इसके बावजूद हमने छात्रों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है।" उन्होंने छात्रों से कहा कि अगर आपने कोई गलती की है, तो हो सकता है कि उन्होंने आपको मारा हो, ये भी गलत हो। हमने टीचर से बच्चों पर हाथ नहीं उठाने को कहा है. उन्हें किसी के धर्म, जाति या देश के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है।

उनका कहना है कि कई बार शिक्षक छात्रों के खराब व्यवहार से वे निराश हो जाते हैं. मैंने उनसे कहा है कि वे हाथ नहीं उठा सकते. आपको शिक्षकों की बात सुननी होगी. अगर वे कभी भी धर्म या जाति पर बोलेंगे तो उसी दिन सस्पेंड कर दिये जायेंगे. खंड शिक्षा अधिकारी नागराज ने आगे बताया कि उन्होंने इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे का फैसला लिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने जब आरोपी टीचर मंजुला देवी से पूछताछ की तो उसने बताया कि गुरुवार को पांचवी कक्षा के बच्चे शोर कर रहे थे। उनकी रेस्पेक्ट नहीं कर रहे थे। इसलिए वो छात्रों को अनुशासित कर रही थी। आपको बता दें कि इससे पहले 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम छात्र को क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स से पिटवाने का मामला सामने आया था। एक स्कूल टीचर ने UKG के मुस्लिम छात्र को क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स से सजा दिलवाई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story