India vs Pakistan Match: भारत के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, टीम में ये हुए हैं बदलाव, देखिये प्लेयिंग इलेवन

रांची। भारत और पाकिस्तान के बीच आज फिर हाईवोल्टेज मैच होने वाला है। पिछला मैच बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन आज होने वाला मैच काफी रोमांचक होने वाला है। ये मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा। मैच के पहले पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज वाले मुकाबले में मोहम्मद नवाज खेलते नजर आए थे। अब दूसरे मैच में नवाज की जगह फहीम अशरफ को जगह मिली है।

नवाज एक स्पिन ऑलराउंडर हैं। जबकि फहीम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। ऐसे में बाबर की रणनीति साफ दिखाई देती है कि वो भारत के खिलाफ 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच 2 सितंबर को पल्लेकेल में खेला गया था।

उस मैच में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए थे। शाहीन शाह आफरीदी ने 4 , जबकि नसीम शाह और हारिस रउफ को 3-3 विकेट मिले थे। भारतीय टीम के खिलाफ पिछले मैच में नवाज काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 8 ओवर में 55 रन लुटाए थे।

पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

दुमका पेट्रोल कांड: कोर्ट ने दोषी शाहरुख और नईम को सुनाई उम्रकैद की सजा

Related Articles

close