चैंपियंस ट्राफी में भारत की धमाकेदार जीत, गिल के शानदार शतक और शामी के 5 विकेट की बदौलत भारत जीता

India won the Champions Trophy, thanks to Gill's brilliant century and Shami's 5 wickets.

Team India Win: भारत ने चैंपियंस ट्रांफी में जीत के साथ शुरुआत की है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। पहले मोहम्मद शामी ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी, तो वहीं बल्लेबाज में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया।



 

 

इस तरह से रोहित ब्रिगेड ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 229 रनों का टारगेट दिया।

 

 

जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 46.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर शुभमन गिल नाबाद रहे, उन्होंने 129 गेंदों पर 101 रनों की आतिशी पारी खेली, वहीं केएल राहुल ने नाबाद 41 रन जड़े। गिल ने 125 गेंदों में शतक पूरा किया।

 

ये उनका वनडे में यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 112 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 41 रन बनाए, बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने 2 विकेट झटके, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 9.5 ओवरों में 69 रनों की पार्टनरशिप की।

 

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवरों में 228 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार (0) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। फिर अगले ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (0) को विराट कोहली के हाथों लपकवा दिया। सातवें ओवर में शमी ने मेहदी हसन मिराज (5) को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। मेहदी का कैच शुभमन गिल ने लपका।

 

इसके बाद अक्षर पटेल ने 9वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश की हालत खराब कर दी. अक्षर ने पहले तंजीद हसन (25) को चलता कर दिया, जो क्रीज पर सेट हो चुके थे। फिर अगली गेंद पर उन्होंने मुश्फिकुर रहीम (0) को आउट किया। अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया।

Related Articles