भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

भारत को न्यूजीलैंड ने 251 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के लिए दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. मिचेल ने 63 और ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली.टीम इंडिया के लिए 2-2 विकेट वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने लिए. शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला. ये ऐतिहासिक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर हो रहा है. इस एडिशन में दोनों टीमों के बीच ये दूसकी टक्कर है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये दोनों टीमें दूसरी बार फाइनल में भिड़ रही हैं. इससे पहले 2002 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, विलियम ओरॉर्क, मैट हेनरी.