Indian Army Agniveer Result 2023: अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट….इस डायरेक्ट लिंक से भी देखें अपना परिणाम..
रांची। अग्निवीर परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार, झारखंड, सिलीगुड़ी, संबलपुर, कोलकाता, गोपालपुर, कटक, बहरामपुर, भर्ती रैली, बैरकपुर एआरओ के घोषित किए गए हैं।
आपको बता दें कि अग्निवीरों भर्ती प्रक्रिया में पहले स्तर की स्क्रीनिंग के तहत पूरे देश में ऑनलाइन रूप से सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) ली गई थी। सीईई देश में 176 स्थानों पर 375 परीक्षा केंद्रों पर 17 अप्रैर से 26 अप्रैल तक ली गई थी। आपको बता दें कि इस बार सेना ने हाल में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की थी और बल में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सीईई के लिए उपस्थित होना होगा, उसके बाद शारीरिक फिटनेस और फिर चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा।
इस बार भी सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की वैकेंसी निकाली गई। आपको बता दें कि भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू हुए थे। यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, पंजाब, हरियाणा के विभिन्न आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसों ने भर्तियों के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए थे।
इनका आया रिजल्ट
एआरओ मुजफ्फरपुर भर्ती रैली की लिखित परीक्षा में उत्तर बिहार के जिले पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपार (मोतिहारी) सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर के रहने वाले युवाओं ने हिस्सा लिया था।
- दानापुर एआरओ भर्ती रैली की लिखित परीक्षा में तहत पटना, भोजपुर, वैशाली, सारण, बक्सर, सीवान और गोपालगंज के रहने वाले युवाओं ने हिस्सा लिया था।
-एआरओ कटिहार में अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया सहरसा और सुपौल के युवाओं ने आवेदन किया था।
-एआरओ गया भर्ती के तहत अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई जहानाबाद कैमूर लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के युवाओं ने आवेदन किया था।