Indian Army Recruitment: सेना में इन पदों पर होने जा रही बहाली, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

मुजफ्फरपुर : सेना में धर्म शिक्षक की बहाली जूनियर कमिश्नर अधिकारी के लिए पैन इंडिया में होगी। इसे लेकर सेना ने अधिसूचना जारी किया है। बिहार झारखंड के 26 से 36 वर्ष के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना के अधिकारी वेबसाइट www. Joinindianarmy. nic.in पर जाकर छह नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, सेना ने बहाली की तिथि की घोषणा अब तक नही की है। एडमिट कार्ड जारी होने पर ही तिथि की जानकारी दी जाएगी।

बताया जाता है कि कोविड-19 की वजह से पिछले 2 वर्षों की सभी भर्ती प्रक्रिया स्थगित तथा रद्द कर दी गई थी। संपूर्ण भारतवर्ष के अभ्यर्थियों को अवसर देने हेतु 2022- 23 के लिए आयु में केवल एक बार छूट दी गई है। 25 वर्ष से कम व 36 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।सिविल अभ्यार्थियों तथा सेवारत सैनिकों की आयु : भर्ती वर्ष 1 अक्टूबर 2022 को 25 वर्ष से कम तथा 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1986 से 30 सितंबर 1997 के बीच हुआ हो और दोनों तारीखें शामिल होंगी।

क्या है धर्म शिक्षक का कार्य

धर्म शिक्षक सेना में धर्म ग्रंथों से प्रवचन करते हैं और विभिन्न रेजीमेंट होठों के धार्मिक संस्थाओं में धार्मिक अनुष्ठान करते हैं उनके कार्यों में सैन अधिकारियों सैनिकों और परिवारों को धर्म प्रवचन देना उनके कल्याण के धर्म शिक्षक के रूप में अंतिम संस्कार करना आदि शामिल है।

धर्म शिक्षक पंडित जिसके पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय में संस्कृत में आचार्य की उपाधि हो। इसके अतिरिक्त कर्मकांड में एक वर्षीय डिप्लोमा हो।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story