चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित बने कप्तान, तो उप कप्तान कौन, सेलेक्टर्स ने इन खिलाड़ियों की किस्मत खोली..
Indian team announced for the Champions Trophy, Rohit became the captain, then who was the vice captain, the selectors revealed the fate of these players..
Team India Squad Announced: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी। रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि पिछले साल ही उन्होंने भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई थी।
अब रोहित शर्मा का टारगेट भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताना है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद सिराज और संजू सेमसन को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।
वहीं करुण नायर को चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे। यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है।
Champions Trophy 2025 Indian squad: भारतीय टीम विस्तार से:
बल्लेबाज : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
विकेटकीपर: केएल राहुल, ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव