दारोगा व जमादार गिरफ्तार : हत्या के मामले में CBI ने दोनों को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

गोपालगंज। हत्या के मामले में दारोगा और जमादार को CBI ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को सीबीआई की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर एक आरोपी को मारकर शव को छुपाने का आरोप था। दो साल पुराने इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान कटेया के तत्कालीन थाना प्रभारी सह कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा तथा जादोपुर थाना में तैनात जमादार प्रदीप कुमार को पटना में गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल 28 मई 2021 को जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बेइली दसौधी गांव में आनंद शर्मा की हत्या हो गई थी। जिसमें पुलिस ने हत्या में शामिल तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें से 7 जून 2021 को मुख्य आरोपी राजनाथ शर्मा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। जिसके बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।

पुलिस आरोपी को फरार बताते हुए एक और प्राथमिकी इसके खिलाफ दर्ज कर दी। इस मामले में फरार आरोपी की पत्नी ने हाईकोर्ट में अपने पति की हत्या कर शव को पुलिस पर गायब करने का आरोप लगाया था। मामले की सीबीआई जांच कर रही थी। फरार आरोपी की पत्नी ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था। जिस मामले में सीबीआई ने दारोगा सुमन मिश्रा व जमादार प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story