15 हजार घुस लेते दारोगा रंगे हाथों गिरफ्तार, कोयलांचल में ACB की बडी कार्रवाई
Inspector arrested for sneaking Rs 15,000, ACB takes major action in Koyalanchal
ACB karrwayi धनबाद। कोयलांचल में एसीबी की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. दारोगा को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। मामला धनबाद के गोविंदपुर जिले का हैं।
बुधवार को एसीबी ने गोविंदपुर थाना के दरोगा को 15000 घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम ने गोविंदपुर थाना के दरोगा विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ एसीबी की कार्यालय ले आई है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.