दारोगा की सड़क हादसे में मौत : मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम से लौट रहे थे, रास्ते में बाइक को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

भदोही। सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मूर्ति विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था में सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगी थी। मौके का जायजा लेकर लौट रहे एसआई को ट्रक ने कुचल लिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। एसआई का नाम नेमतुल्लाह है, जो गोपीगंज कोतवाली में पदस्थ थे। हादसा भदोई के अमवा गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक वो गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना के कुर्रा गांव के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक एसआई नेमतुल्लाह बाइक से अपने हल्का नंबर एक के अमवा गांव की तीन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का समय व जुलूस की तैयारियों का जायजा लेकर लौट रहे थे। लौटते वक्त वह अमवा गांव से हाईवे पर पहुंचे थे कि प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। टक्कर लगते ही चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।

उनकी कोतवाली में दस माह से तैनाती थी। नेमत उल्लाह कोतवाली से अमवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांव में लगी तीन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को पूजा समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत की। शाम चार बजे तक सभी समितियों ने लालानगर नहर में प्रतिमाएं विसर्जित करने का आश्वासन दिया था। वहीं से लौटने के दौरान वो हादसे का शिकार हो गये।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story