इंस्पेक्टर-रीडर घूस लेते गिरफ्तार: रिश्वत में ले रहा था 1.60 लाख का iPhone Pro Max, पकड़ाते ही पैर पर गिरकर गिड़गिड़ाने लगा इंस्पेक्टर

ACB Raid: घूस में आईफोन और कैश लेते इंस्पेक्टर और रीडर को गिरफ्तार किया गया है। रीयल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर को ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी बनाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की जा रही थी। धमकी से परेशान होकर डायरेक्टर ने एसीबी में शिकायत की थी। जिसके बाद छापेमारी की ये कार्रवाई की गयी है। आपको बता दें कि रिश्वत में डेढ़ लाख का आईफोन और 15 हजार रुपए नगद की डिमांड की गयी थी।

आईफोन प्रो मैक्स लेते हुए एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। थाने की रीडर ने 15 हजार रुपए बाद में लेने की बात कही थी। शिकायतकर्ता गुरुग्राम में रियल स्टेट कंपनी का डायरेक्टर है. उसकी कंपनी से करीब एक करोड़ का फ्रॉड किया गया था। इसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया था. लेकिन थानाधिकारी और रीडर उल्टा उसे ही इस मामले में फंसाने की धमकी देने लगा।

एसीबी की कार्रवाई के बाद थाना अधिकारी और रीडर मीडिया के कैमरे से मुंह छुपाते हुए नजर आए. इससे पहले थानाधिकारी सरुण्ड कोटपुतली, भिवाड़ी के चोपनकी, महिला थाने में तैनात रहा है। एसीबी की टीम दोनों की फोन की भी जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही लैपटॉप समेत अन्य दस्तावेज भी चेक किया जा रहे हैं। एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

थानाधिकारी और रीडर के बैंक अकाउंट चेक किए जाएंगे. आमतौर पर रिश्वत में लोग पैसे मांगते हैं, लेकिन थाना अधिकारी ने रिश्वत में आईफोन मांगा. थानाधिकारी ने आईफोन किसके लिए लिया और अपने परिवार में किसको गिफ्ट देना चाहता था. इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है. थाना अधिकारी द्वारा आईफोन प्रो मैक्स लेटेस्ट फोन मांगा गया था. उसकी कीमत बाजार में डेढ़ लाख रूपए हैं. एसीबी की टीम में अन्य जगहों पर भी जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं. थाना अधिकारी और रीडर का फोन चेक कर लिया गया है।

थानेदार पकड़ा गया तो मांगने लगा माफी


एसीबी अधिकारी ने बताया कि एसएचओ राजेश कुमार ने शिकायतकर्ता से डमी आईफोन प्रो मैक्स लिया और उसे जांच के लिए कांस्टेबल अजीत को सौंप दिया। उसी समय एसीबी की टीम थाने पहुंची और दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद एसएचओ राजेश एसीबी अधिकारियों के पैरों पर गिरकर माफ़ी मांगने लगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story