37 इंस्पेक्टर को मिला अपराध नियंत्रण का जिम्मा , PCR से रखेंगे नजर, ड्यूटी रोस्टर तैयार
जमशेदपुर : अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी ने जिले के 37 इंस्पेक्टर को पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) से नजर रखने को कहा है. ये सभी अगले एक माह तक पुलिस कंट्रोल रूम से शहर की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे. इसके लिए एसएसपी ने मंगलवार (5 सितंबर) 11 अक्टूबर तक सभी इंस्पेक्टर की ड्यूटी रोस्टर तैयार कर लिया है. ड्यूटी को दो पाली में बांटा गया है. एक पाली शाम 6 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली रात 11 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक चलेगी.
समय-समय पर लोकेशन लेकर गश्ती करवाएगी टीम
नई प्रणाली के तहत ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर समय-समय पर सभी पीसीआर, टैंगो मोबाइल, हाइवे पेट्रोलिंग और थाना पेट्रोलिंग का लोकेशन लेते हुए प्रभावी तरीके से गश्ती को सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा अनुभव के आधार पर शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्ती के लिए मूवमेंट करवाएंगे. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त करवाएंगे वहीं ऐसे स्थान जहां लोगों की भीड़ रहती है वैसे स्थानों में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगने देंगे.