बनेगा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम : दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को लेकर SDM ने की बैठक

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था, सुरक्षित पंडाल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य बिंदुओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा सहित आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना तथा जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

इसके लिए पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती जारी रखने, वाहनों की जांच करने, संवेदनशील क्षेत्र की पहचान कर वहां फ्लैग मार्च करने, जिले के भीतर एवं बॉर्डर एरिया में निरंतर वाहनों की चेकिंग करने, नाइट पेट्रोलिंग करने, शरारती व अवांछित तत्वों को चिन्हित कर उन पर 107 की कार्रवाई करने, शराब दुकान के बाहर जमवाड़ा लगाकर शरारत करने वालों पर कार्रवाई करने, ड्रोन कैमरा से निगरानी करने, संवेदनशील स्थानों पर स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बार उपायुक्त के निर्देश पर जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, पेयजल सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे। इससे किसी भी समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा।

वहीं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री कमलाकांत गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर शीघ्र ही सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार बनाने, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने, लोगों की सुगम व सुरक्षित आवाजाही हो उसका ध्यान रखने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस बार पूजा पंडाल के साथ अस्पताल को टैग किया जाएगा। साथ ही टीम बनाकर मीठाई, पनीर, खोवा सहित अन्य खाद्य सामग्री की औचक जांच की जाएगी।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा श्रीमती निशा मुर्मू, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू के अलावा अग्निशमन विभाग, पीएचईडी एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता, स्वास्थ्य विभाग, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण, बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story