Internet New Plan: 3GB डेटा और सालभर की लंबी वैलिडिटी के साथ जानिए एंटरनेट के नए प्लान
Internet New Plan: 3GB डेटा और सालभर की लंबी वैलिडिटी के साथ जानिए एंटरनेट के नए प्लान। अगर आप लंबी वैलिडिटी, भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं. हम आपको सरकारी कंपनी BSNL का एक ऐसा ही प्लान बताने जा रहे हैं, जिसने बेनेफिट्स के दम पर प्राइवेट कंपनियों के पसीने छुड़वा दिए हैं. इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा और सालभर की लंबी वैलिडिटी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. BSNL का यह प्लान Jio और Airtel के एनुअल प्लान की तुलना में काफी सस्ता है और इसमें उनके मुकाबले अधिक फायदे दिए जा रहे हैं. आइये जानते हैं इस प्लान के सारे बेनेफिट्स के बारे में विस्तार से…
Internet New Plan इस प्लान में वैलिडिटी मिलेंगी पूरे 365 दिन
BSNL का 2,999 रुपये वाला यह प्लान पहली नजर में महंगा लग रहा होगा, लेकिन एक बार रिचार्ज कराने के बाद सालभर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसकी वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है. इस प्लान के साथ कंपनी देश में किसी भी नंबर पर फ्री में अनलिमिटेड बातें करने का मौका दे रही है. प्लान में कंपनी रोजाना 3GB डेटा ऑफर कर रही है. सालभर में इस प्लान में कुल 1TB से अधिक डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS दिए जा रहे हैं. यह पैक वैलिडिटी, डेटा, कॉलिंग और SMS समेत सारी सुविधाएं ऑफर कर रहा है.
Internet New Plan BSNL का 1,999 रुपये वाला एनुअल प्लान
BSNL कंपनी के 1,999 रुपये वाले प्लान की बात करे तो कंपनी इसमें भी 365 दिनों की वैलिडिटी देती है. कंपनी इस प्लान में कुल 600GB डेटा, रोजाना 100 SMS और फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग देती है. इस प्लान की डेली लागत 5 रुपये से थोड़ी ज्यादा है और इसमें बेनेफिट भी कमाल के हैं.
मार्केट में सबके दिल पर राज करने आ गयी है Jawa 42 Bobber बाइक, कीमत बस इतनी
Internet New Plan BSNL
ऐसे में अगर आपको कम डेटा और फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जरूरत है और आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो BSNL का यह प्लान आपके बेहद काम आ सकता है. 3GB डेटा और सालभर की लंबी वैलिडिटी के साथ एंटरनेट करेंगे ये प्लान। Internet New Plan: 3GB डेटा और सालभर की लंबी वैलिडिटी के साथ जानिए एंटरनेट के नए प्लान