स्कूलों की जांच: इन मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेजों की जांच का शिक्षा विभाग ने दिया आदेश, 15 दिनों में जांच रिपोर्ट की गई तलब

रांची। राज्य के मान्यता प्राप्त वित्त रहित हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों की जांच के निर्देश शिक्षा विभाग ने दिए हैं।इस बाबत शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर दिया है। जिले के स्कूल कॉलेजों की जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की गई है ।

राज्य सरकार ने अनुमति प्राप्त और प्रस्वीकृति प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के जांच के आदेश दिए हैं। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि वैसे स्कूल कॉलेज जिसका संचालन सिर्फ कागजों पर हो रहा है या फिर जिनका संचालन नहीं हो रहा है। वैसे स्कूल कॉलेजों की संबद्धता तत्काल समाप्त कर दी जाए।

जांच के दौरान जांच टीम स्कूलों और कॉलेजों में वर्गवार छात्र की उपस्थिति, निरीक्षण की तिथि, छात्रों की संख्या, शिक्षकों की योग्यता, शिक्षक और कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति, स्कूल कॉलेज के संचालन की अवधि सहित कई अन्य बिंदुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे।

हालांकि राज्य सरकार के इस निर्देश का विरोध भी शुरू हो गया है। झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जांच का विरोध करते हुए कहा है कि कभी सरकार तो कभी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा हमेशा इसी तरह स्कूल कॉलेजों की जांच की जाती है। इसके अलावा प्रतिवर्ष अनुदान देने के पूर्व स्कूल कॉलेजों के संचालन की जांच होती है, इसके बाद फिर से जांच कराने का कोई औचित्य नहीं है।

हालांकि जांच के निर्देश देने के बाद और राज्य सरकार के सख्त आदेश के बाद वित्त रहित स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story