IPL Final Big Update: …अब 20-20 ओवर का नहीं होगा मैच, 12.06 बजे तक भी बारिश रूकी तो….

अहमदाबाद। IPL के फाइनल मैच से जुड़ी बड़ी अपडेट है। अब आज 20-20 ओवर का मैच नहीं होगा। बारिश का साया फाइनल मैच से खत्म होता नहीं दिख रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश इस मैच के लिए विलेन बन गयी है। गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के बीच फाइनल मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी, वह कई रिकॉर्ड बनायेगी। मैच से पहले अहमदाबाद में तेज बारिश जारी है. इस कारण मैच में देरी हो रही है।

अहमदाबाद में दोबारा से तेज बारिश शुरू हो गई है। कवर्स मैदान पर बिछा दिए गए हैं। अब दोनों टीमों के खिलाड़ी फिर से डगआउट में वापस चल गए हैं। मैदान पर अब भी बारिश हो रही है और कवर मजबूती से अपनी जगह पर मौजूद हैं। सभी प्लेयर्स और फैन्स मौसम के साफ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आज यदि मुकाबला होता है तो वह 20 ओवरों का नही्ं होगा। 20 ओवर्स के मैच के लिए कटऑफ टाइम 9.35 मिनट तक था।

बारिश अब भी तेज हो रही है. रात 9.35 बजे तक यदि खेल शुरू हो जाता तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं की जाती, लेकिन मैच उस वक्त तक शुरू नहीं हो सका। वहीं पांच ओवर के शूटआउट के लिए कट-ऑफ टाइम 12.06 बजे है। अगर आज बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो यह रिजर्व डे (29 मई) में जाएगा।

बड़ी खबर : सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, आदेश जारी

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले हुए हैं जिसमें से तीन में गुजरात जीती है तो पिछली बार क्वालीफायर 1 में चेन्नई ने हार्दिक की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। आईपीएल 2023 के फाइनल में पांचवीं बार दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पाथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु।

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ , रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल।

Related Articles

close