IPS न्यूज: IPS अंबर लकड़ा होंगे देवघर के नये एसपी, तीन नामों का भेजा गया था पैनल, जारी हुई अधिसूचना

IPS News: IPS Ambar Lakra will be the new SP of Deoghar, panel of three names was sent, notification issued

IPS News: आखिरकार देवघर एसपी को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग के सख्त तेवर के बाद राज्य सरकार ने IPS का पैनल भेजा था। जिसके बाद IPS अम्बर लकड़ा को देवघर का नया एसपी बनाया गया है। वह अजित पीटर डुंगडुंग की जगह लेंगे। अजीत पीटर डुंगडुंग को विधानसभा चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया गया है।

 

आपको बता दें कि बता दें कि चुनाव आयोग के आदेश पर अंबर लकड़ा को देवघर एसपी के पद पर नियुक्त की गई है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से तीन लोगों का पैनल मांगा था। जिसके बाद झारखंड सरकार के तरफ से तीन नाम भेजा गया था।

बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण: 130 साल लग रहा है अद्भूत संयोग, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी

Related Articles

close