ईडी के राडार पर IPS: जारी हुआ दूसरा समन,28 नवंबर को रांची हाजिर होने का निर्देश

रांची। झारखंड में आइपीएस ईडी के राडार पर है। ईडी द्वारा जारी पहले समन पर नहीं पहुंचे साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को ईडी के द्वारा दूसरा सम्मन जारी कर दिया गया है. ईडी ने बुधवार की शाम दूसरा समन जारी करते हुए अब नौशाद आलम को 28 नवंबर को ईडी के जोनल कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है.मतलब साफ है की मुसीबत कम नहीं होने वाली है।

ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम बुधवार को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा समन भेज दिया है. दूसरे समन में उन्हें 28 नवंबर को दिन के 11 बजे तक ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है. पहले समन पर बुधवार को साहिबगंज एसपी दिन के 11.30 बजे तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे.

पहले समन को लेकर एसपी ने ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी कि समन को लेकर उन्होंने पुलिस मुख्यालय से लिखित मंतव्य मांगा है. ऐसे में एजेंसी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हो सकते. ईडी को भेजे पत्र में नौशाद आलम ने मंतव्य पर राय नहीं मिलने की वजह से दूसरी तारीख की मांग की थी. इसके बाद एजेंसी ने दूसरा समन बुधवार शाम जारी कर लिया.

भाजपा सरकार में क्यों नहीं मिला पेंशन, आंगनबाड़ी सहायिका, जल सहिया और स्वास्थ्य सहिया को क्यों नहीं मिला सम्मान? हेमंत सोरेन ने पूछा सवाल

Related Articles

close