IPS को चुनाव ड्यूटी से हटाया: चुनाव से ठीक पहले आयोग की बड़ी कार्रवाई, दो IPS को पद से हटाया , तुरंत नयी नियुक्ति

Election Commission Of India: चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने फिर से अनुशासन का डंडा चलाया है। चुनाव आयोग ने लुधियाना और जांलधर जिलों के पुलिस कमिश्नरों को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख 2009 बैच के आईपीएस जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल को चुनाव ड्यूटी से हटा कर गैरचुनावी ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले बठिंडा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल का तबादला इसलिए किया गया था, क्योंकि वह कांग्रेस नेता जसबीर सिंह डिंपा के भाई हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने जांलधर के डीसी विशेष सारंगल, रोपड़ रेंज के तत्कालीन एडीजीपी जसकरण सिंह और बॉर्डर रेंज के डीआईजी नरिंदर भार्गव को बदलने के आदेश दिए थे।

वहीं नये आदेश में आयोग ने 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी नीलाभ किशोर को लुधियाना और 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल एस, को जालंधर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। नीलाभ किशोर इससे पहले साहिबजादा अजीत सिंह नगर में एडीजीपी एसटीएफ और राहुल एस साहिबजादा अजीत सिंह नगर में डीआइजी व डायरेक्टर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब के तौर पर तैनात थे।

आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव की घोषणा होने के बाद से जालंधर ग्रामीण के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर, पठानकोट के एसएसपी दलजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़, मालेरकोटला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख को आईपीएस काडर का न होने के चलते बदला गया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story