IPS Transfer: कई आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, राज्य सरकार ने कई बटालियन के कमांडेंट को बदला
IPS Transfer: Many IPS officers transferred, state government changed commandants of many battalions
IPS Transfer : राज्य सरकार ने देर रात आधा दर्जन आइपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। जारी तबादला आदेश के मुताबिक सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) नीरज कुमार सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, कटिहार के रेल एसपी संजय भारती को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) बनाया गया है।
यहां देखें लिस्ट 👇 👇 👇
विशेष कार्य (अभियान) के एसपी प्रमोद कुमार यादव को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, पटना का समादेष्टा बनाया गया है। वहीं एसटीएफ एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-7, कटिहार के समादेष्टा हरिशंकर कुमार को कटिहार का नया रेल एसपी बनाया गया है।
जमुई के एसपी चंद्रप्रकाश को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-17, बोधगया का समादेष्टा बनाया गया है। वहीं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3, बोधगया के समादेष्टा दीपक रंजन को यथावत पूर्व के पद पर हरने का निर्देश दिया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।