"IRB आरक्षी देना चाहते हैं JSSC CGL की परीक्षा" ट्रेनिंग डेट आगे बढ़ाने पुलिस मेंस एसोसिएशन ने लिखा पत्र, कहा, डेट बढ़ा दें, नहीं तो कई सिपाहियों की मेहनत हो जायेगी बेकार

लातेहार। IRB के जवानों को JSSC की तरफ से आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी परीक्षा तक ट्रेनिंग के लिए ना भेजने की मांग उठने लगी है। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन लातेहार की तरफ से इस संदर्भ में प्रांतीय अध्यक्ष झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन को पत्र लिखकर पहल करने की मांग की गयी है। लातेहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष बलेश कुजूर और मंत्री प्रमोद पासवान ने पत्र में कहा है कि IRB के कई जवान JSSC की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं।

पहले से जारी निर्देश के मुताबिक IRB जवानों को 1 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के लिए रिलीव कर दिया जायेगा। जबकि JSSC की तरफ से CGL की परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को आयोजित होनी है। IRB के कई जवान इस परीक्षा की तैयारी काफी वक्त से कर रहे हैं। ऐसे में परीक्षा के ऐन पहले अगर उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा गया, तो उनकी वर्षों की मेहनत बेकार हो जायेगी।

बलेश कुजूर ने अपने पत्र में कहा है कि प्रशिक्षण निदेशालय, झारखण्ड पुलिस राँची की तरफ से पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड सशस्त्र पुलिस के निर्देश पर आईआरबी संवर्ग के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में प्रस्तावित अटैचमेंट प्रशिक्षण (द्वितीय सत्र) 02 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रस्तावित है। इस ट्रेनिंग में आईआरबी से 75+75 कुल 150 आरक्षियों को दिनांक-1 फवरी को प्रशिक्षण केन्द्र में योगदान कराने का आदेश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन 28 जनवरी और 4 फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किया जाना है। पूर्व में यह प्रतियोगिता परीक्षा वर्ष 2015 में आयोजित की गई थी, 8 वर्षों बाद यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। वर्ष 2019 में सिपाही के पद पर नियुक्ति लगभग 90 प्रतिशत सिपाही उक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है। निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण संचालित होने से प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 90 प्रतिशत सिपाही संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मलित होने से वंचित हो जायेंगे एवं इनके कई वर्षों के मेहनत बेकार हो जाएगें। जिससे इनके मनोबल पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा।

लातेहार जिलाध्यक्ष बलेश कुजूर ने मांग की है कि सिपाहियों के मनोबल का ध्यान रखते हुए आईआरबी संवर्ग के पंजाब रेजिमेंटल सेन्टर रामगढ़ में प्रस्तावित अटैचमेंट प्रशिक्षण (द्वितीय सत्र) प्रारंभ होने की निर्धारित तिथि 2 फरवरी को बढ़ाकर 4 फरवरी के बाद निर्धारित की जाये।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story