इरफान अंसारी ने भरी सदन में बाबूलाल मरांडी को दे दिया चैलेंज, बोले, ये बर्दाश्त नहीं करूंगा, स्कूलों में बच्चों को …
Irfan Ansari challenged Babulal Marandi in the House, said, I will not tolerate this, children in schools...

Jharkhand Poltical News। सदन की गहमागहमी के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को चैलेंज कर दिया। बांग्लादेशी घुसपैठियों की चर्चा के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को चुनौती देते हुए ये कह डाला कि बाबूलाल अगर एक भी बांग्लादेशी दिखा दें तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
इरफान अंसारी ने कहा कि बूलाल मरांडी बेवजह झारखंड और अल्पसंख्यक मुसलमानों को बदनाम करते हैं। आज बच्चे हमें कोसते हैं। स्कूलों में उन्हें बांग्लादेशी कहकर चिढ़ाया जाता है। बच्चे को कहा जाता है कि कि देखो बांग्लादेशी आ गया।
इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल को खुद पता नहीं है कि कब क्या और कहां बोलना है। हालांकि, उन्होंने बाबूलाल मरांडी को सेक्युलर मिजाज का बताते हुए कहा कि भाजपा का लिखा स्क्रिप्ट पढ़ने की उनकी मजबूरी है। चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया।
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा को नकार दिया है। राज्य में कमजोर विपक्ष है। उन्होंने आगे कहा, हेमंत सोरेन झारखंड का विकास करेंगे। भाजपा के लोगों का काम आपस में लड़ाई कराना है। ये सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करेंगे। हमलोग सबको लेकर चलते हैं। पांच साल में झारखंड देश की अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा।
भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि जो राज्य का सौहार्द बिगाड़ेगा, उसको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बाबूलाल मरांडी को नसीहत दी कि उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से घुसपैठ को लेकर पूछना चाहिए। सीमा पर उनके जवान तैनात रहते हैं। बाबूलाल मरांडी उनसे पूछें कि घुसपैठिये कहां से आते हैं?