फंस गये इरफान अंसारी: फिर दर्ज हो गया आचार संहिता उल्लंघन का केस, इस चुनाव में दूसरा मामला हुआ दर्ज
Irfan Ansari is trapped: Case of violation of code of conduct has been filed again, second case registered in this election
Irfan Ansari : इस चुनाव में अगर सबसे ज्यादा को विवादों में रहे, तो वो थे इरफान अंसारी। अपने बड़बोलेपन से ना सिर्फ इरफान अंसारी को राजनीतिक तौर पर जिल्लत झेलनी पड़ी बल्कि मामला थाना तक भी पहुंचा।
आपत्तिजनक बोल को लेकर एक और मामला मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ है। जामताड़ा थाना में चुनाव आयोग के निर्देश पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लधन का मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा महिला कार्यकर्ता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में ये कार्रवाई की गयी है। चुनाव के दौरान महागठबंधन प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा सोशल मीडिया पर भाजपा की महिला कार्यकर्ता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
जिसके आधार पर जामताड़ा एफएसटी की टीम द्वारा स्थानीय थाने में वीडियो क्लिप के साथ आवेदन देकर इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लधन का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक थाना में कांड संख्या 221/24 के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। इरफान अंसारी के खिलाफ यह दूसरा आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले नामांकन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन किये जाने को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उनके खिलाफ जामताड़ा थाना में आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। जामताड़ा से चुनाव लड़ रहे इरफान अंसारी का मुकाबला भाजपा की सीता सोरेन से है। इस सीट पर काफी कांटों का मुकाबला कहा जा रहा है।