इरफान अंसारी का बाबा बागेश्वर को चैलेंज, झारखंड में दिखायें आयोजन करके, अपने मंच से अल्लाह-हू-अकबर का नारा…

रांची। बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना में हनुमान कथा कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार के साथ-साथ झारखंड की भी राजनीति गरम हो रही है। बिहार में चल रहे बयानों के तीर के बीच विवादों में रहने वाले कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी ने बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर बयान देकर सनसनी फैला दी है। इरफान अंसारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के एक बाबा से लोग पहले से ही परेशान हैं। अब ये दूसरा बाबा कहां से आ गया? उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव आयेगा ऐसे ढेर सारे बाबा खड़े हो जायेंगे और एक पार्टी का प्रचार करेंगे।

इरफान अंसारी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा है, झारखंड में करके दिखाईए तो जरा..! आदिवासी और दलित लोग खड़ा हो जाएगा, ये बर्दाश्त नहीं करेगा।अगर बाबा सही हैं,तो वह सभी धर्म का सम्मान करें। अपने मंच से अल्लाह-हू-अकबर का भी नारा लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा सच्चे हैं, तो सभी धर्मों का सम्मान करें। अपने मंच से अल्लाह-हू-अकबर का भी नारा लगाएं। मैं हर जगह बजरंग बली का नारा लगाता हूं। बाबा एक खास पार्टी के प्रचार के लिए बिहार आये है, यह अच्छी बात नहीं है।

इरफ़ान अंसारी ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात को लेकर कहा कि बिहार में बाबा कहते हैं कि भारत में रहना है तो ……बोलना होगा। अंसारी ने कहा कि देश संविधान से चलता है ना कि बाबा के बोलने से। उन्होंने नीतीश कुमार को राय देते हुए कहा कि बाबा से आशीर्वाद लीजिये और दान दक्षिणा देकर उन्हें एमपी विदा कर दीजिये. उन्होंने यह भी कहा कि आप (बाबा) झारखंड नहीं आएं और यदि आएं तो लोगों को अच्छे प्रवचन दे।

सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने हाल ही में कहा कि वह जामताड़ा में बजरंगबली का भव्य मंदिर बनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story