ITBP जवान की गोली मारकर हत्या, अफसर के बेटे ने पापा की सर्विस रिवाल्वर से मारी 5 गोलियां, इस वजह से था जवान से नाराज

नयी दिल्ली। ITBP के हेड कॉन्स्टेबल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जवान का नाम भूप सिंह मीणा उर्फ भूपेंद्र (35) है, जो अलवर का रहने वाला था, लेकिन उसकी पोस्टिंग दिल्ली स्थित द्वारका जिले के छावला कैंप में थी। आरोप है कि ITBP (2 आईसीसी रैंक) अधिकारी लोकपाल सिंह जादौन के बेटे दिग्विजय सिंह (32) ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से हत्या की है। लोकपाल सिंह के यहां पिछले 2 साल से भूपेंद्र कुक था।

घटना बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे की है। जानकारी के मुताबिक छावला स्थित आईटीबीपी कैंपस के ब्लॉक 1, टाइप 4 के क्वार्टर से गोलियों की आवाज आई। आईटीबीपी का एक जवान (भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल) लोकपाल सिंह के क्वार्टर की ओर भागा। वहां से फ्लैट को लॉक कर आरोपी दिग्विजय बाहर आ रहा था। जवान ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मानें तो पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया उसने क्वार्टर में भूप सिंह मीणा (भूपेंद्र) का मर्डर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कहा- बुधवार सुबह पापा का पर्स गुम हो गया था। उसके बाद मेरी मां ने मुझसे पूछताछ की तो मुझे बुरा लगा। उसी वक्त हमारा कुक भूप सिंह भी दोपहर 12.20 बजे घर आ गया। मैंने उससे पर्स के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं भूप सिंह से पहले से रंजिश रखता था, क्योंकि वो मेरा घर खराब कर रहा था। मैं अंदर गया और पिता की पिस्टल निकाल लाया। इसके बाद रसोई में मौजूद कुक पर फायरिंग कर दी। मैंने कई फायर किए। एक गोली उसकी बाईं आंख में लगी। भूप सिंह भागकर बालकनी की तरफ गया, वहां उसकी मौत हो गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story