ITBP Vacancy 2022: कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल पद के लिए निकली है वैकेंसी... 10वीं-12वीं पास आज से कर सकते है आवेदन

नयी दिल्ली: ITBP में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भारत-तिब्बत बोर्डर पुलिस बल ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल (मोटर मैकनिक) के लिए रिक्तियां जारी की है । दोनों पदों पर 150 से ज्यादा रिक्त पदों को भरा जाएगा। आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in से आप डिटेल जानकारी ले सकते हैं। भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर यानी आज से शुरू है। उम्मीदवार 27 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे।

ITBP Vacancy 2022: कुल पद

कॉन्स्टेबल - 58 पद
हेड कॉन्स्टेबल - 128 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 186

कॉन्स्टेबल अहर्ता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष का ITI डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।


हेड कॉन्स्टेबल अहर्ता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिट) परीक्षा होने के साथ मोटर मैकेनिक में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में तीन साल का प्रैक्टिल अनुभव होना चाहिये। इसके अलावा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एग्जाम फीस

यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

वेतनमान

हेड कॉन्स्टेबल: पे मैट्रिक्स लेवल-4 के तहत 25500 रुपये - 81100 रुपये
कॉन्स्टेबल: पे मैट्रिक्स लेवल- 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये
इसके अलावा योग्य उम्मीदवारों को लागू भत्तों को लाभ भी मिलेगा।

भर्ती 2022: उम्र सीमा

योग्य उम्मीदवारों की उम्र 27 नवंबर 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इस तरह से किया जायेगा चयन

चयन प्रक्रिया में चरण 1- पीईटी / पीएसटी, चरण 2- दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेरिट लिस्ट और चरण 3- मेडिकल टेस्ट शामिल है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story