जया प्रदा को 6 महीने की जेल : कोर्ट ने एक्ट्रेस व पूर्व सांसद को सुनायी सजा, 6 महीने की जेल, 50 हजार का जुर्माना, इस केस में कोर्ट का फैसला

नयी दिल्ली। फिल्मा अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने 6 महीने की सजा सुनायी है। ये सजा चेन्नई की एक अदालत ने सुनायी है। इसके साथ ही कोर्ट ने उनपर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मामले में एक्ट्रेस के साथ उनके बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू को भी दोषी पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर्स के पास चेन्नई में एक मूवी थिएटर था, लेकिन घाटे के कारण कुछ साल पहले उसे बंद कर दिया था। सिनेमाघरों में काम करने वाले स्टाफ मेंबर्स ने अपने वेतन से काटी गई ईएसआई राशि नहीं चुकाने के लिए जया प्रदा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने इसी मामले में जया प्रदा को सजा सुनाई है।

जयाप्रदा ने अदालत से इस मामले को खारिज करने की अपील करते हुए अपने कर्मचारियों को पूरी रकम देने का वादा किया था लेकिन लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के वकील ने उनकी अपील पर आपत्ति जताई। अब इस मामले में जयाप्रदा और उनके इस थिएटर से जुड़े तीन अन्य लोगों को छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई। सभी को 5,000 रुपए का जुर्माना भी भरने को कहा गया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में जयाप्रदा को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

जयाप्रदा समाजवादी पार्टी की ओर से लोकसभा में दो बार रामपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 2004 और 2009 में वे रामपुर सीट से सांसद चुनी गई थीं। इसके बाद 2014 और 2019 में उन्होंने फिर से रामपुर सीट से चुनाव लड़ा था पर दोनों बार उन्हें हार मिली। 1996 में वे आंध्र प्रदेश से पहली बार राज्यसभा के लिए चुनी गईं। इसके बाद 2004 में उन्होंने समाजवादी पार्टी को जॉइन किया। इसके बाद राष्ट्रीय लोकदल और फिर बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं।

1 जुलाई 2022 से बदलने जा रहा बहुत कुछ....इन बदले नियमों से पड़ेगा आपकी जेब पर बड़ा असर

Related Articles

close