जेल में बंद आलमगीर आलम अब बिना विभाग के मंत्री, सीएम चंपाई सोरेन ने सभी विभाग लिए वापस, नहीं दिया इस्तीफा

jail mein band aalamagir aalam ab bina vibhaag ke mantri, cm champai soren ne sabhi vibhaag liye vaapas, nahin diya isteepha

रांची। 15 मई से जेल में बंद झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम से सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं. उनके अधीन ग्रामीण विकास के अलावा संसदीय कार्य विभाग था. ये सभी विभाग अब मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद देखेंगे. यह निर्णय शुक्रवार की शाम लिया गया. अब आलमगीर आलम बिना विभाग के मंत्री रह गए।

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विभागों को वापस लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को आवंटित कर दिया गया है. सीएम को पूर्व में आवंटित विभागों के अलावा ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य विभाग पंचायती राज विभाग और संसदीय कार्य विभाग का भी कामकाज सौंप दिया गया है. मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने यह संशोधन किया है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद है मंत्री आलमगीर

मालूम हो की आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी ने 15 मई की शाम को गिरफ्तार किया था. इसके पहले ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम सहित कई अन्य के ठिकानों पर 6-7 मई को छापेमारी की थी और इस दौरान 37 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई थी.

अब तक नहीं दिया इस्तीफा

झारखंड में इसके पहले भी कई मंत्री गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन जेल जाते ही उन्हें पद से हटना पड़ा था. यहां तक कि सीएम के पद पर रहते हुए जब ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार करने का फैसला किया, तो उन्होंने हिरासत में लिए जाने के पहले रात 10 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था. परंतु दिल्ली के सीएम केजरीवाल के नक्शे कदम पर चलते हुए आलमगीर आलम ने नैतिकता के आधार पर भी इस्तीफा नहीं दिया है।

ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के मंत्री के जेल जाने से कई योजना का काम अवरुद्ध हो गया था। जिसके बाद सीएम चंपाई सोरेन द्वारा ये आवश्यक संशोधन किया गया, जिसकी सूचना राज्यपाल को भी दी गई। बता दें की आलमगीर आलम पिछले 24 दिनों से जेल में बंद हैं, लेकिन उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है, न ही उन्हें उनके पद से हटाया गया. अब बीच का रास्ता निकाला गया है. आलमगीर बिना पोर्टफोलियो के मंत्री रहेंगे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story