झारखंड: सेना के हवलदार को हथकड़ी लगाकर भेजा जेल, रिटायर फौजियों ने किया प्रदर्शन, तुरंत रिहा करने की मांग, डीसी से की मुलाकात

Jharkhand: Army havildar sent to jail handcuffed, retired soldiers protest, demand immediate release, meet DC

जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस द्वारा सेना के हवलदार सूरज राय को गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले में रिटायर फौजियों ने तीखी नाराजगी जतायी है साथ ही डीसी को ज्ञापन सौंपकर सेना के हवलदार को तुरंत रिहा करने की मांग की है।

 

पूर्व सैनिकों ने मांग की है कि सूरज राय को बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाये और मामले की न्यायिक जांच करायी जाए। झूठे आरोप हटाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की। जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को जुगसलाई थाने के ड्राइवर छोटू बिल्ला और हवलदार सूरज राय के बीच विवाद हुआ था।

 

जिसके बाद थाना प्रभारी ने फौजी को बुलाकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया। पूर्व सैनिकों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि सेना के जवान को गिरफ्तार करने से पहले उसकी यूनिट (जम्मू) या स्थानीय सेना इकाई को सूचित करना जरूरी था, लेकिन पुलिस ने यह नियम तोड़ दिया।

 

फौजी की गिरफ्तारी को लेकर विवाद बढ़ने के बाद कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे सोमवार को जुगसलाई थाना पहुंचे। उन्होंने एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मामले की जांच की। डीआईजी ने थाना प्रभारी, ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों और गश्ती दल से पूछताछ की। उन्होंने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *