Jaipur Accident: जयपुर में LPG और CNG ट्रक में जोरदार टक्कर, आग की चपेट में आकर जिंदा जले 4 लोग

Jaipur Accident: राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां LPG और CNG ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है. इस काम में 20 से ज्यादा दमकल कर्मचारी जुटे हुए हैं.

सुरक्षा कारणों से आस-पास के रास्तों को बदल दिया गया है. हादसे में 12 से 15 लोग गंभीर रूप से जल गए हैं और उन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल भेजा गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. साथ ही अस्पताल की स्थिति का भी जायजा लिया. वहीं, SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया, “अस्पताल में अब तक 4 शव आ चुके हैं. 24 से 25 लोग ICU में भर्ती हैं. अभी और भी लोगों को लाया जा रहा है.

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

 

दर्दनाक: 24 घंटे में 12 नवजात समेत 24 लोगों की हुई मौत, मचा हड़कंप, अस्पताल पर फूटा लोगों का गुस्सा

 

 

Related Articles

close