जयराम महतो VIDEO- पहली बार सदन में बोले टाइगर जयराम महतो, झारखंड सीजीएल पर मुख्यमंत्री से कही ये बात… विदेश में फंसे मजदूरों के…..

Jairam Mahato VIDEO- Tiger Jairam Mahato spoke in the House for the first time, said this to the Chief Minister on Jharkhand CGL... For the workers stranded abroad...

Jairam Mahto In Vidhansabha : रविंद्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा के दोबारा विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। विधानसभा में विधायकों ने नये अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पहली बार जयराम महतो को विधानसभा के भीतर बोलते हुए सुना गया। इस दौरान जयराम महतो ने झारखंड सीजीएल का मुद्दा उठाया।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇

 

जयराम महतो ने कहा कि सीजीएल के परिणाम को लेकर लाखों छात्र सड़क पर हैं। मुख्यमंत्री को उनसे मिलकर उन्हें संतुष्ट करना चाहिये। जयराम महतो ने कहा कि वो झारखंड के बच्चे हैं, अपने ही बच्चे हैं, उनके हित को लेकर भी सरकार को जरूर सोचना चाहिये।

 

उन्होंने नये अध्यक्ष से आग्रह किया कि वो जिस नजरिये से सत्ता पक्ष और विपक्ष को देखेंगे उसी नजरिये से उन्हें भी देखेंगे और समान अवसर जनहित के मुद्दों को उठाने का देंगे। जयराम महतो ने कहा कि वो छात्र राजनीति से आये हैं, युवाओं की आवाज बनकर सदन में पहुंचे हैं, इसलिए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। इस दौरान जयराम महतो ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ कैमरुन में फंसे झारखंड के मजदूरों की भी चिंता करने की मांग मुख्यमंत्री व सदन से की।

ब्रेकिंग : विधायक जयराम महतो घायल, रांची रेफर

Related Articles

close